रांकावत ब्राह्यण समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन तैयारी बैठक
राकांवत समाज का महासम्मेलन 19-20 मार्च को
बीकानेर, राकांवत समाज के 19-20 मार्च को होने वाले महासम्मेलन की तैयारीयो की बेठक रखी गई।
आयोजन समिति के अध्यक्ष सुभाष स्वामी ने बताया कि आज की बैठक की अध्यक्षता सुरेन्द्र स्वामी ने की।
रांकावत समाज सभा के शिवकमार स्वामी ने स्वामी समाज के बीकानेर के सभी संस्थाओं के सदस्यों की लिस्ट इक्कठी की तथा राकांवत किक्रेट एसोसियेसन एवं राकंावत महिला सेवा समिति ने निमंत्रण पत्रिका वितरण का पूर्ण रूप देने की रूपरेखा बनाई।
श्रीमती शकुन्तला ने आयोजन के दौरान रंगारंग कार्यक्रम के अभियास का नीरिक्षण किया । किशन सुवटा ने सभी स्वामी बाहूल मौहल्लो में प्रचार प्रसार का कार्यक्रम सम्भाला।
बैठक हेतु जोधपुर, जयपुर, नागौर, सुजानगढ एव ंनोखा से पधारे गणमान्य लोगो ने सम्मेलन में बाहर से आने वाले लोगो हेतु विभिन्न विवाह स्थलो में आवास व्यवस्था की गई, उनका निरिक्षण किया गया।