रोटरी, एचडीएफसी व जीवन रक्षा अस्पताल का सघन वृक्षारोपण अभियान
दो दिनों मे लगाये 700 पौधे, चार सौ ट्री गार्ड से की जायेगी सुरक्षा

दो दिनों मे लगाये 700 पौधे, चार सौ ट्री गार्ड से की जायेगी सुरक्षा
बीकानेर, पर्यावरण संतुलन के उद्देश्य से रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा और एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान मे दो दिनों विभिन्न स्थलों पर 700 पौधरोपण किये गये।
क्लब के कोषाध्यक्ष पंकज पारीक ने बताया कि इस क्लब अध्यक्ष पूनित हर्ष बैंक अधिकारी आलोक शूक्ला के नेत्तृत्व मे डूंगर विधि महाविद्यालय परिसर, जयमलसर व डाइयां गांव के काश्तकारों के खेतों मे 700 पौधे लगाकर अभियान की शुरूआत की जिसमे सचिव राजेश बावेजा, पूर्व अध्यक्ष आनन्द आचार्य, रूपिन कल्याणी, रोटेरियन कैलाश कुमावत, सुरेश पारीक, शकील अहमद, शिवेन्द्र दाधिच, मनमोहन सिंह, अरविंद व्यास के साथ एचडीफसी बैंक कर्मी जितेन्द्र पुरोहित, मेघना अग्रवाल, रवि व्यास व अमित मेहता ने शीशम, आंवला, नीम व कई फलदार पौधे लगाये।
क्लब के राजीव माथुर ने बताया कि पौधों की सुरक्षा हेतु जीवन रक्षा अस्पताल व रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा चार सौ ट्री गार्ड भी लगवाये जा रहे है जो सार्वजनिक स्थानों पर पौधे की सुरक्षा हेतु उपयोगी होंगें।
पौधरोपण के शहरी क्षेत्र के कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रशासन से प्राचार्य श्रीमति विभा शर्मा, भगवानाराम चैधरी, उमाशंकर पुरोहित आदि ने भी इस कार्यक्रम में सहयोग दिया एवम् आश्वस्त भी किया की विधि विभाग स्वयं इन पौधों की देखभाल करेगा।
ग्रामीण क्षेत्र मे खेती के अतिरिक्त पेड़ो की उपयोगिता समझाने के उद्देश्य से कोडमेदसर के पास डाइयां व जयमलसर गांव के ग्रामीणों के खेतों मे पौधरोपण किया गया। डाइयां गांव मे चन्द्रकला, जगमाल सिंह, सूरजाराम, लक्ष्मण मेघवाल, सवाईं सिंह के खेतों मे तथा जयमलसर के काश्तकार अशोक चैहान तथा अधिवक्ता कुन्दन व्यास के खेत मे सघन पौधरोपण किया गया।