3096 view
Add Comment
विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता शुरु
जिम्रास्टिक प्रतियोगिता का समापन
बीकानेर । 58 वीं जिला स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के तहत बैडमिंटन प्रतियोगिता \'17 से 19 वर्षÓ का शुभारंभ आज पुष्करणा खेल मैदान के मींडा महाराज स्टेडियम में हुआ। दस सितंबर तक चलने वाली छात्र-छात्राओं के वर्ग की इस प्रतियोगिता का आयोजन अंकुर विद्या आश्रम शिक्षण संस्थान सैकेण्डरी स्कूल की ओर से किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों ने बैडमिंटन से शॉट खेलकर किया और खेल को खेल की भावना से खेलने की सीख दी।
जिम्रास्टिक प्रतियोगिता का समापन
राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय हर्षों के चौक के तत्वावधान में हुई जिला स्तरीय 17 से 19 वर्ष छात्र-छात्रा जिम्रास्टिक प्रतियोगिता का समापन शाला क्रीड़ा न बर वन में हुआ। शारीरिक शिक्षक शकुरन भुट्टो ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं की 14 टीमों ने भाग लिया। मु य अतिथि नगर विकास न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद ने जिमनास्टिक को खेलकूद की जननी बताया, अतिथि मोह मद सलीम पडि़हार ने शारीरिक विकास के लिए जि ानास्टिक को लाभदायक बताया। अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। आभार प्रधानाध्यापिका मधू मेहता ने माना।
फुटबॉल प्रतियोगिता भी हुई
बैडमिंटन व जि ानास्टिक के साथ फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भी शुरु हो गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें पूरे मनोयोग से खेल रही है और जीत के लिए पूरजोर प्रयास कर रही है।
Tag
58th District School Sports Competition, Jimrastik conclusion of the competition, Football competition,