10 वीं अन्तर महाविधालय शतरंज प्रतियोगिता
पुरूस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक नवल गुप्ता ने
नोखा सितम्बर 7,2013। स्थानीय श्री जैन आदर्ष कन्या महाविधालय, नोखा में महाराजा गंगासिंह विष्वविधालय के तत्वाधान में चल रही 10 वीं अन्तर महाविधालय शतरंज प्रतियोगिता को जी एच एस पी जी राजकीय कालेज सुजानगढ ने राजकीय पी जी कालेज पर एकतरफा जीत दर्ज करते हुए जीता। इसी प्रकार राजकीय डूंगर महाविधालय ने भी अपने सभी मैचों में एक तरफा जीत दर्ज कर प्रतियोगिता में दुसरा स्थान प्राप्त किया। इसके बाद महाविधालय में हुए पुरूस्कार वितरण समारोह के मंच का आकर्षक रूप से संचालन करते हुए मीनाक्षी तंवर ने ना केवल विजेता प्रतिभागीयों के खेल की प्रषंसा की बलिक जिन प्रतिभागीयों का या उनकी टीम का इस प्रतियोगिता में कोर्इ स्थान लग सका है उनकी हौसला अफजार्इ करते हुए कहे महमोहक शब्दों के द्वारा माहौल को खुषनुमा बना दिया। आज के पुरूस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक नवल गुप्ता ने विजेता खिलाडियों को पुरूस्कृत किया और विजेता टीम के खिलाडि़यो को अन्तर विष्वविधालय स्तर पर अपने प्राप्त इस स्थान को बनाये रखने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ-साथ प्रतियोगिता के आयोजक हितेन्द्र मारू ने सभी प्रतिभागी टीमो के इस प्रतियोगिता में भाग लेने की बधार्इ दी। महाविधालय के प्राचार्य प्रो. बी.एम.चितलंगी ने सभी आगुन्तकों का आभार व्यक्त किया।