2637 view
Add Comment
बीकानेर में शुरू हुई राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता
बीकानेर के शिवबाडी स्थित संवित् शूटिंग रेंज में राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई। प्रतियोगिता का उदघाट्न जिला कलेक्टर आलोक गुप्ता ने किया। गुप्ता ने बीकानेर को निशानेबाजों का शहर बताते हुए कहा कि यह शहर इअस खेल की कर्मभूमि है। राजस्थान राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि बीकानेर ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज दिए है। बीकानेर में निशानेबाजी का भविष्य उज्ज्वल है। संवित् संस्थान के संरक्षक सोमगिरी जी महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि यह खेल ध्यानव एकाग्रता का खेल है। संस्थान के बारे में भी उन्होने जानकारी दी। इस प्रतियोगिता में राज्य भर के 150 खिलाडी हिस्सा ले रहे है।प्रतियोगिता के निर्णायक रवि कोठारी होंगे।