3318 view
Add Comment
रियो 2016 ओलपिंक में 35 वर्ष पश्चात खेलेगी भारतीय महिला हाॅकी टीम
मेजर ध्यानचंद की जयंती पर 35 वर्ष बाद मिला ऐतिहासिक अवसर
रियो, भारतीय हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती तथा रक्षाबंधन के शुभअवसर पर भारत में हाॅकी प्रेमियों के लिए खूशखबरी आई है । हाॅकी विश्वलीग के पन्चम स्थान पर रहने वाली टीम को ओलंपिक में भाग लेने हेतु
अवसर प्राप्त करने लिए यूरो चैंपियनशिप के अंतिम चरण में पहंूचने वाली टीमों के नाम की प्रतीक्षा चल रही थी । बात यह थी की भारत को भारतीय महिला हाॅकी टीम ओलम्पिक में भाग तभी ले सकती थी जब यूरो हाॅकी चैम्पियनशिप के अंतिम चरण मे पंहूचने वाली दोनों टीमें पहले ही पहूंच चूकी हो अर्थात् ऐसी कोई टीम अंतिम चरण में न पहूंच पाए जिसने की ओलंपिक में खेलने का अवसर नहीं प्राप्त किया हो । स्पेन और इंग्लैण्ड के बीच हुए सेमिफाइन मैच के अंतर्गत यदि इंग्लैण्ड की विजय नही हो पाती तो भारत को यह अवसर नहीं मिल सकता था । भारतीय महिला हाॅकी टीम को ओलंपिक में खेलने का अवसर प्राप्त होने पर अंतर्राष्ट्रीय हाॅकी फेडरेशन ने सोशियल मिडिया प्लेटफोर्म ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर बधाई दी है ।
