राॅक व वाॅल क्लाइम्बिंग शिविर प्रारंभ
पांच दिवसीय राॅक क्लाइम्बिंग प्रशिक्षण शिविर आज से डा. करणी सिंह स्टेडियम में

बीकानेर, नेशनल एडवेंचर फाउन्डेशन, बीकानेर द्वारा साहसी खेलों के प्रोत्साहन के लिये पांच दिवसीय राॅक क्लाइम्बिंग प्रशिक्षण शिविर आज से डा. करणी सिंह स्टेडियम में निर्मित कृत्रिम क्लाइम्बिंग वाॅल पर प्रारंभ हुआ ।
संस्थान सचिव आर के शर्मा ने बताया कि युवा मामले व खेल विभाग द्वारा प्रायोजित इस शिविर में 30 छात्राओं वाॅल क्लाइम्बिंग व इससे सम्बन्धित गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा अभ्यास करवाया जाएगा ।
पर्वतारोही मगन बिस्सा व डा. सुषमा बिस्सा ने शिविर के प्रारंभ में भारत सरकार की इस योजना के बारे में बताया तथा इसमें प्रयुक्त होने वाले उपकरणों की जानकारी दी जिनमें केरेबिनार, जुमार, मिटनस, पुली, डिसेंडर, स्क्रूू केरेबिनार, राॅप, गिरि-गिरि, स्लिंग, पिंटनस, हेलमेट आदि है। शिविरार्थियों छात्राओं ने इन उपकरणों के प्रयोग के साथ साथ वाॅल क्लाइम्बिंग भी की । प्रथम प्रयास में मुस्कान सांखला, रंजना दैया, दीपिका सांखला व पिंकी बिश्नोई ने सबसे कम समय लेकर टाॅप तक आरोहण किया ।