खेलकूद जीवन का एक अभिन्न अंग - पण्ड्या
गढी में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ
परतापुर (बांसवाडा) । खेलकूद हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है। हमें टीम के अन्दर एकजुट की भावना से खेलकर टीम को विजय बनाना है। खेल हमें एकता की भावना सिखाता है। उक्त विचार गढी उपखण्ड क्षेत्र मे शिक्षा विभाग (माध्यमिक) द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढी में 58वीं जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं सत्र 2013-14 (क्रिकेट 16 वर्ष छात्र, जुडो, जिम*ास्टिक, कुश्ती 17 व 19 वर्ष छात्र) के शुभारम्भ अवसर पर राजस्थान स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र के अध्यक्ष रमेशचन्द्र पण्ड्या ने मुख्य आतिथि पद से व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों ने कहा है कि खेल के मैदान में खिलाडियों की भीड जितनी ज्यादा होगी उतनी अस्पताल में मरीजों की संख्या कम होंगी। स्वस्थ्य शरीर और स्वस्थ्य मन ही खेल है। उन्होंने खिलाडियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पण्ड्या ने उपखण्ड के भामाशाहों एवं उक्त प्रतियोगिताओं के आयोजन में सहयोग देने वाले ग्रामिणों जनप्रतिनिधियों का आभार जताया। समारोह की अध्यक्ष सरपंच पार्वती देवी, विशिष्ट अतिथि हाजी इश्तियाक मो., सुल्तान मोहम्मद, औंकार निनामा, जितेन्द्रसिंह, पूर्व प्रधान हंतोक चरपोटा, उपसरपंच गुलाम मोहम्मद मकरानी, थानाधिकारी रामेश्वरलाल थे। प्रारंभ में अतिथियों द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। कार्यक्रम के संयोजक संस्था प्रधान भगवतीलाल बुकनर ने स्वागत भाषण द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों द्वारा झण्डारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसके बाद खिलाडियों को शपथ दिलाई गई। क्रिकेट का उद्घाटन मेच गढी और घलकिया के बीच खेला गया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा जिला अणिकारी सोहनलाल कतिजा, पर्यवेक्षक भंवरलाल गुर्जर, शिक्षाविद हरीश पारगी, आत्माराम परमार, जगमोहन भट्ट, सतीष भट्ट, दिनेश भट्ट, सुभाष पण्ड्या, सुभाष सोनी, जनार्दन पटेल, मणिलाल चरपोटा, सुशीला भील, पुनमचंद बामनिया, नानुलाल, जहीर मोहम्मद, नाथुराम मगरदा आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिताओं में 17 से 19 वर्ष छात्र में 126 टीमों के 736 छात्र भाग ले रहे हैं। जिसमें क्रिकेट में 39, जूडों में 33, कुश्ती में 34 एवं जिमस्टिक में 1॰ टीमें भाग ले रही है। आयोजन में जनरल रैफरी अशोकवर्मा, पवन राठौड, वासुदेव शर्मा, गोपाल त्रिवेदी, सरफराज खां, भूपेन्द्र, हकीम, विक्रम सिंह सहित स्टॉफ सदस्य अपना सहयोग दे रहे हैं। कार्यक्रम संचालन दीनबंधु भट्ट ने किया आभार सूर्यसिंह ने माना।