2445 view
Add Comment
प्रतियोगिताओं मे भाग लेने की अवधि बढाई
बीकानेर, राजस्थान अकाउंटेंट्स एसोशिएसन की बीकानेर शाखा द्वारा 24 से 27 दिसम्बर तक आयेजित होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताों में प्रविष्टि की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर से बढ़ाकर 22 दिसम्बर तक की गई है।
जिलाध्यक्ष मुकेश जोशी ने बताया कि एसोशिएसन द्वारा आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, बैडमिंट, कैरम, लेखा नियम क्विज, क्रिकेट, बालीबाॅल एवं शतरंज की स्पर्धाएं होंगी। इसमें भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी 22 दिसम्बर को सायं 4 बजे तक आवेदन कर सकेंगे।
इसके लिए खेलकूद प्रभारी दिनेश गौड़ से मोबाइल नम्बर 9829796881 को व्यक्तिगत अथव दूरभाष पर आवेदन दर्ज करवाने होंगे।