Tuesday, 28 March 2023

KhabarExpress.com : Local To Global News
  4941 view   Add Comment

श्याम सुंदर ने टोक्यो पैराओलम्पिक के लिए भारत को दिलवाया कोटा

स्वामी ने नीदरलैण्ड में आयोजित हो रही पैरा वल्र्ड चैम्पियनशिप तीरंदाजी प्रतियोगिता की कम्पाउंड कैटेगरी में 9वी रैंक पर रहकर यह योग्यता हासिल कर ली

श्याम सुंदर ने टोक्यो पैराओलम्पिक के लिए भारत को दिलवाया कोटा

बीकानेर, 7 जून। राजस्थान बीकानेर का युवा तीरंदाज श्याम सुंदर स्वामी 2020 में टोक्यो में होने वाले पैरा ओलम्पिक टूर्नामेंट में भारत को कोटा दिलाने में कामयाब हुए, स्वामी ने नीदरलैण्ड में आयोजित हो रही पैरा वल्र्ड चैम्पियनशिप तीरंदाजी प्रतियोगिता की कम्पाउंड कैटेगरी में 9वी रैंक पर रहकर यह योग्यता हासिल कर ली है। 


अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रशिक्षक अनिल जोशी ने बताया कि देश के चार पैरा तींदाजों को ओलम्पिक की योग्यता हासिल हुई है। इसमें रिकर्व मैन श्रेणी में हरियाणा के हरविंदर सिंह तथा दिल्ली के विवेक चिकारा सम्मिलित हैं। वहीं कम्पाउंड कैटेगरी में राजस्थान.बीकानेर के श्यामसुंदर के अलावा जम्मूकश्मीर के राकेश कुमार को सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि कम्पाउंड कैटेगरी में पैरा ओलम्पिक के लिए कोटा दिलवाने कि योग्यता हासिल करने वाले श्यामसुंदर, राजस्थान के पहले पैरा तीरंदाज हैं। स्वामी इससे पहले वर्ष 2018 में जकार्ता में आयोजित एशियन गेम्स तथा हाल ही में दुबई में आयोजित फाजा इंटरनेशनल टूर्नामेंट सहित कई अंतराष्ट्रीय मुकाबलों में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। स्वामी की इस उपलब्धि पर बीकानेर जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम, राजस्थान राज्य क्रिडा परिषद के सचिव अरुण कुमार, सहित प्रदेश के खेलप्रेमियों ने प्रसन्नता जताई है।


मुझे पूरी उम्मीद है भारतीय तीरंदाज आने वाले पैरालम्पिक मे देश को पदक दिलवाएंगे। भारतीय तीरंदाजी संघ व भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा लगातार खिलाड़ियों को सुविधाएं व सहयोग दिया जा रहा है उसी का नतीजा है कि ये खिलाड़ी देश को ऑलम्पिक का कोटा दिलाने में कामयाब हुए
अनिल जोशी
तीरंदाजी प्रशिक्षक

Tag

Share this news

Post your comment