2550 view
Add Comment
अमान के शतक से बीकानेर रेड जीता
14 वर्ष आयु वर्ग

बीकानेर। जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आज 14 वर्ष आयु वर्ग में आज खेले गए मैच में बीकानेर रेड टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 30 ओवर में 242 रन बनाए ।
जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अनिल सिडाना ने बताया कि बल्लेबाज अमान सिद्दीकी ने 16 चैके और एक छक्के की मदद से नाबाद 137 रन, प्रेम ने 39 रन बनाए ओर जवाब में बीकानेर वाईट टीम ने 88 रन पर ही आऊट हो गई बीकानेर व्हाइट की तरफ से दीपेन्द्र ने 34 ओर बीकानेर वाइट के प्रिंस ने 4 विकट लिए ओर रेड ने ये मैच 154 रन से जीत लिया