Monday, 04 December 2023

KhabarExpress.com : Local To Global News
  11181 view   Add Comment

श्रीमाली प्रीमियर लीग का खिताब महादेव पाली चैम्पस ने जीता

समापन समारोह में पहुंचे दिग्गज

श्रीमाली प्रीमियर लीग का खिताब महादेव पाली चैम्पस ने जीता

बीकानेर। श्रीमाली प्रीमियर लीग 2018 का फाइनल मैच श्रीमाली ब्रदर्स व महादेव पाली चैम्पस मध्य पुष्करणा स्टेडियम में खेला गया। महादेव पाली चैम्पस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। महादेव पाली चैम्पस टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई जिससे 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 60 रन बन पाए। लेकिन पाली की टीम ने अंतिम 10 ओवरों में आज के मैन ऑफ द मैच रहे हिमांशु श्रीमाली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 56 गेंदों पर 50 रन बनाए। अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी करने उतरे महादेव पाली चैम्पस के कुलदीप व्यास ने 11 गेंदों पर ताबड़तोड बल्लेबाजी करते हुए 38 रन बनाए जिसमें 3 चौके व 4 गगनचुंबी छक्के भी शामिल थे। इन दोनों की बदोलत टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 185 रन बनाए।

Shrimali Premier League Won by Mahadev Pali Team

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीमाली ब्रदर्स ने अपना पहला विकेट जल्दी खोकर सधी हुई बल्लेबाजी की। रमाकांत 37और पुरुषोत्तम दवे 22 के बीच हुई साझेदारी में 50 रन बने। इस जोड़ी के टूटने के बाद विकटों का पतन शुरू हो गया। एक छोर पर टीम के कप्तान आनन्द श्रीमाली ने टीम को सम्भालने का प्रयास किया। उनके नाबाद 34 गेंदों पर 58 रन भी टीम को जीत नहीं दिला सके और श्रीमाली ब्रदर्स की टीम संघर्ष करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर  20 ओवरों में 153 रन ही बना पाई। मैन ऑफ द मैच रहे हिमांशु श्रीमाली ने गेंदबाजी में भी अपना कमाल दिखाते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर एक मेडन ओवर और महत्वपूर्ण  2 खिलाडि़यों के विकेट भी झटके।

मैच के बाद समापन समारोह के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता राजेश चूरा, व्यापार मण्डल अध्यक्ष जुगल राठी,  बेसिक कॉलेज के संस्थापक रामजी व्यास, योगेश गुप्ता का स्वागत मंचासीन श्रीमाली समाज के अध्यक्ष श्याम सुन्दर श्रीमाली, पं. जतन लाल श्रीमाली (कपिल गुरु) , वरिष्ठ साहित्यकार जानकीनारायण श्रीमाली, उद्योगपति भारत प्रकाश श्रीमाली, भामाशाह दामोदर श्रीमाली, पुरुषतम नारायण श्रीमाली द्वारा किया गया। डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली, भंवर लाल श्रीमाली, अश्वनी श्रीमाली, ज्योतिप्रकाश श्रीमाली, डॉ. राजेन्द्र श्रीमाली, मुकेश श्रीमाली, सनत कुमार श्रीमाली ने सभी अतिथियों व समाज के वरिष्ठ लोगों का माला पहनाकर स्वागत किया। विजेता व उपविजेता टीमों को समाज के वरिष्ठ व अतिथियों द्वारा ट्राफी दी गई। इसके अतिरिक्त सांत्वना पुरस्कार, वरिष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार, मैन ऑफ द मैच पुरस्कार भी दिए गए। सीरिज में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार कैलाश त्रिवेदी (पाली), सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का पुरस्कार लोकेश दवे (पाली) और मोस्ट वेल्यूबल प्लेयर का पुरस्कार कोशल श्रीमाली को दिया गया। महालक्ष्मी युवा मण्डल ने मुख्य अतिथियों, खिलाडि़यों, महिला शक्ति, समाज के वरिष्ठ जनों का इस सफल आयोजन के लिए धन्यवादन ज्ञापित किया एवं आयोजन के सहयोगियों को स्मृति चिह्न प्रदान किया। इस सफल कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र श्रीमाली द्वारा किया गया। 


 

Tag

Share this news

Post your comment