बीकानेर रोटरी ने चिकित्सा उपकरण भेंट कर मनाया 69वां जन्मदिन
चिकित्सा उपकरण है पोस्ट कोविड रोगियों हेतु आवश्यक संसाधन

बीकान ेर, रोटरी क्लब बीकान ेर द्वारा अपन े 69वे ं स्थापना दिवस पर पोस्ट कोविड केन्द्र म ें मरीजो ं हेतु आवष्यक स ंसाधन उपलब्ध करवाकर इस दिन को एक निराल े अंदाज में मनाया।
क्लब अध्यक्ष रोट ेरियन विना ेद दम्माणी, सचिव रोट ेरियन सुनील सारड़ा एवं प्रकल्प संयोजक रोटेि रयन मुकेष बजाज ने बताया कि पोस्ट कोविड केन्द्र में मरीजो ं क े लिये ट्राॅली, सभी बेड व वार्ड के लिये छोटे व बड ़े 20 डस्टबिन, नर्सिंग स्टाफ हेतु 20 फाइल फोल्डर अस्पताल अधीक्षक डाॅ. परमेन्द्र सिरोही एवं कोविड प्रभारी डाॅ. सुरेन्द्र कुमार को सुपुर्द किय े गय े।
इस अवसर पर क्लब सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष संजय छींपा, किषन म ुंधड़ा, लता दम्माणी, रमेष स्वामी, रमजान तंवर, पोस्ट काॅविड क ेन्द्र इंचार्ज डाॅ. अनिल कुमार, डाॅ. इमरान, डाॅरामप्रताप, नर्सिंगकर्मी विवेक, बंषीलाल, क ेषुराम, राक ेष बिष्नोई, अनीता, यषोदा, तेजपाल, सतला, सतपाल सहित अन्य साथीगण भी उपस्थित रहे।
विदित रहे कोविड महामारी को देखत े हुए रोटरी क्लब बीकान ेर क े द्वारा पूर्व मे 6 बाई पैक मषीन, एक रेफ्रिजर ेटर, 50 डस्टबिन, 75 पल्स आॅक्सीमीटर तथा 100 पीपीई किट पीबीएम अस्पताल के कोविड केन्द्र म ें मरीजो ं की सुविधा के लिय े दिय े जा च ुके हैं तथा भविष्य म ें भी यह कार्य निर ंतर रूप से जारी रहेगा।