3546 view
Add Comment
स्वास्थ्य चेतना यात्रा - 162 चिकित्सा शिविर आयोजित
40000 रोगियों की जॉच व निःशुल्क दवाईयां दी
नागौर, नागौर सीएमएचओ कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति मे बताया गया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 सितम्बर से शुरू किए गए स्वास्थ्य चेतना यात्रा शिविरों के तहत पिछले आठ दिनों में नागौर जिले की विभिन्न पंचायत समितियों में 162 शिविर आयोजित किए गए हैं। जिनमें 37629 सामान्य वर्ग के और 1571 बीपीएल के मरीजों की जाँच कर उन्हें दवाईयाँ उपलब्ध करवाई गई है। इन शिविरो के माध्यम से अब तक 556 रोगियों को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले शिविर के लिए रैफर किया गया है। इन शिविरों में होम्योपैथी पद्धति से 1150 और यूनानी पद्धति से 310 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवाईयाँ उपलब्ध करवाई गई है। इसी तरह इन शिविरों के माध्यम से आयुर्वेद पद्धति के तहत 1263 पाईल्स के रोगियों को स्वास्थ्य सेवाऍं मुहैया करवाई गई है और 54 भगन्दर के रोगिेयों की पहचान की गई है। इन शिविरों में 59136 जन सहभागिता रही है और साथ ही 1024 बच्चों के टीकाकरण कार्ड बनाकर टीकाकरण किया गया है। मात्त्व सेवाओं के तहत इन शिविरों के माध्यम से 2671 महिला एवं प्रसूति रोग के मरीजों की जाँच कर उन्हें चिकित्सा सुविधाऍं उपलब्ध करवाई गई है। इसी तरह परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 10 नसबंदी और 356 ताम्बी निवेशन भी की गई है। किशोरावस्था में प्रजनन स्वास्थ्य से संबंधित गतिविधियों के अंतर्गत 1964 किशोरियों के रक्त में हिमोग्लोबिन की जाँच की गई है और 4526 किशोर किशोरियों को आयरन की गोलियों का वितरण किया गया है। महिला एवं बाल विकास के अंतर्गत दी जाने वाली सेवाओं के अंतर्गत इन शिविरों के माध्यम से 6950 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई गई है। शिक्षा विभाग की गतिविधियों के अन्तर्गत इन शिविरों के माध्यम से 7006 स्वास्थ्य कार्ड अब तक बनाए गए हैं तथा 8400 छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य की जाँच की गई है। स्वास्थ्य चेतना यात्रा के इन शिविरों में बीपीएल परिवार मेडिकल कार्ड के तहत अब तक 58 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 50 बीपीएल मेडिकल कार्ड जारी भी कर दिए गए ह। इसी तरह अब तक इन शिविरों में जन्म एवं मृत्यु पंजीयन सेवाओं के तहत 815 जन्म के आवेदन एवं 200 मृत्यु के आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 756 जन्म प्रमाण पत्र एवं 188 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी भी कर दिए गए है। शिविरों में हो रही स्वास्थ्य जॉचों के अन्तर्गत यूरीन एएलबी शूगर की 1341 जाँच की गई है और 2930 रक्त स्लाइड ली गई है इसी तरह 195 थूक की जाँच की गई है 2394 लोगों के रक्त के हिमोग्लोबिन की जाँच की गई है। जन स्वास्थ्य सेवाओं के तहत 276 पेयजल स्रोतों का शुद्धिकरण किया गया है। इन शिविरों के सफल आयोजन के लिए विभाग द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस हेतु प्रचार रथ बनाए गए हैं जो शिविर के एक दिन पहले जाकर गाँव गाँव में प्रचार प्रसार नुक्कड नाटकों के आयजन के साथ पोस्टर पैम्पलेट, फोल्डर और फिल्म शो के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
वही दूसरी तरफ आज अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामनिवास मीणा और जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे पी मिर्धा ने रोल व जायल में आयोजित हुए स्वास्थ्य शिविरों का निरीक्षण किया और रातंगा में आयोजित हुए मात् शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस म भी हिस्सा लिया।