कृषि अनुसंधान केंद्र पर प्रक्षेत्र दिवस ( फील्ड डे) आयोजित

बीकानेर, 28 मार्च। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय अंतर्गत कृषि अनुसंधान केन्द्र बीकानेर में गुरुवार को प्रक्षेत्र दिवस (फील्ड डे) आयोजित किया गया।   “जो, गेहूं, मेथी और चने में विभिन्न बीज जनित रोगों का बीज उपचार द्वारा रोगों का नियंत्रण” विषय पर आयोजित प्रक्षेत्र दिवस के मुख्य अतिथि अमेठी उत्तर प्रदेश के प्रगतिशील किसान श्री तेजभान सिंह और श्री गोविंद सिंह चौहान थे| कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति डॉ अरुण कुमार ने की। कुलपति ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बीजों द्वारा उत्पन्न होने वाले रोगों व उनका उचित प्रबंधन एवं अधिक उपज प्राप्त करने की तकनीक के बारे में जानकारी दी।  
कार्यक्रम में अनुसंधान निदेशक डॉ. पीएस शेखावत ने रोगों के प्रबंधन के लिए बीज उपचार को सबसे उत्तम एवं सबसे सस्ता माध्यम बताया। प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. सुभाष चंद्र ने रोगों द्वारा फसलों को होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया | कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. बी. डी. एस. नाथावत ने किया। निदेशक बीज डॉ. पी. सी. गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित दिया | इस दौरान कृषि वैज्ञानिकों ने सभी किसानों को कृषि अनुसंधान केंद्र पर संचालित विभिन्न कृषि प्रयोगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और भ्रमण भी करवाया गया | कार्यक्रम में क्षेत्रीय अनुसंधान निदेशक डॉ. एस. आर. यादव, धानुका ग्रुप से श्री अमनदीप समेत कृषि अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिकों  अन्य कार्मिकों समेत 45 किसानों ने हिस्सा लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post