4395 view
Add Comment
पंचामृत महोत्सव का हुआ आगाज
कलश यात्रा निकाली, झांकियां सजाई
बीकानेर । प्राकृतिक प्रकोप, पंचतत्व-पंचमहाभूत शांति हेतु चन्द्रपक्ष कुण्डात्मक पंचामृत महोत्सव का धार्मिक आयोजन आज प्रारंभ हो गए हैं। यह आयोजन पांच सित बर तक चलेंगे। सुबह कलश यात्रा निकाली गई। कन्हैयालाल जोशी, पुजारी बाबा तथा रामेश्वर ओझा ने ध्वजा लहरा कर कलश यात्रा का आगाज करवाया। कलश यात्रा मरुनायक मंदिर से मोहता चौक, व्यासों का चौक, बारह गुवाड़ तथा नत्थूसर गेट होती हुई ओझा सत्संग भवन पहुंची। कलश यात्रा के साथ में झांकियां भी निकाली गई। राम, लक्ष्मण, हनुमान, गणेश, परशु राम तथा देवी रूप धारण करे बालक व बालिकाएं थी। ओझा सत्संग भवन में कपिल देव महाराज कथा वाचन करेंगे। पांच सितम्बर तक चल रहे इन कार्यक्रमों में ओझा सत्संग भवन में धर्म संस्कार के अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे। श्री ओझा सत्संग भवन ट्रस्ट की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भैरव महायज्ञ, भैरव मंदिर का जीर्णोद्धार, नूतन प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा व श्री शताक्षरी गायत्री लघु पुरश्चरण और नवग्रह शांति हेतु वेद पारायण चतुर्वेदोक्त के साथ भण्डारे का विशाल आयोजन होगा।