14 जनवरी को होगा बर्ड फेस्टिवल
वन विभाग द्वारा जोड़बीड़ क्षेत्र मे दस बजे से होगा आयोजन

बीकानेर, वन विभाग बीकानेर द्वारा पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष फिर से 14 जनवरी को पक्षीयों के लिये सुरक्षित क्षेत्र ‘जोड़बीड़ कंजरवेशन रिजर्व’ मे ‘बर्ड फेस्टिवल’ का आयोजन किया जा जायेगा।
उप वन संरक्षक जयवीर सिंह ने बताया कि पक्षी विशेषज्ञ द्वारा आये हुए आम आगंतुकों और पर्यावरण प्रेमियों को दूरबीन के माध्यम से पक्षीयों की पहचान दूरबीन से करवाई जायेगी। फेस्टिवल मे पक्षियों से जुड़ी प्रश्नोत्तरी और ‘आॅन द स्पाॅट बर्ड पेन्टिंग’ प्रतियोगिता का आयोजन भी रखा गया है जिसमे विजेताओं को पारितोषिक दिया जायेगा।
यह गौरतलब है कि बीकानेर मे सर्दी के दिनों जोड़बीड़ क्षेत्र में विश्व के अनेक दूर दराज के क्षेत्रों से प्रवासी पक्षी बड़ी संख्या मे आते है। 12 और 13 जनवरी को बीकानेर मे अन्तर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव का भी आयोजन होता है और इसमे देशी-विदेशी पर्यटक का भी बीकानेर आते है जिसके ठीक पश्चात इस आयोजन के होने से आकर्षित बीकाननेर मे पर्यटन का आकर्षण बना रहता है।
देशी - विदेशी पर्यटकों के अलावा बड़ी संख्या मे स्थानीय पक्षी प्रेमी, काॅलेज और स्कूलों के छात्र-छात्राऐं भी आमंत्रित किये गये है।