गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राजा हसन देंगे प्रस्तुति
राज्यपाल कल्याण सिंह व मुख्यमंत्राी वसुन्धरा राजे होगी मौजूद

बीकानेर, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सादुल क्लब मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल कल्याण सिंह होंगे तथा अध्यक्षता मुख्यमंत्राी वसुन्धरा राजे करेंगी। कार्यक्रम में बाॅलीवुड कलाकार राजा हसन द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी।
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अजय कुमार शर्मा ने बताया कि 25 जनवरी को सायं 6.30 बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में राजा हसन के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुति के समय 8 सदस्यीय दल भी सहयोग देगा। मुख्य गायक कलाकार के रूप में राजा हसन प्रस्तुति देंगे, वहीं ओक्टोपैड पर जावेद सागर, कीबोर्ड पर फरहाज, गिटार कलाकार के रूप में हिमांशु जैन होंगे। जीतू भट्ट ढोल, मोहम्मद फतेह ढोलक, सलीम परदेसी ड्रम संचालक, स्वाधीन किशोर ध्वनि सहायक तथा प्रसन्ना खरे कलाकार समन्वयक के रूप में सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर राजा हसन द्वारा धूमर, दमा दम मस्त कलंदर, अल्लाह के बंदे हंस दे, मेरे देश की धरती, संदेश आते हैं, केसरिया बालम, ऐ मेरे प्यारे वतन, मां तुझे सलाम, कर चले हम फिदा, ख्वाजा मेरे ख्वाजा, सुनो गौर से, ऐ मेरे वतन के लोगों सहित 23 गानों की प्रस्तुति दी जाएगी।