तीन दिवसीय यात्रा पर बीकानेर पहुंचे राज्यपाल कल्याण सिंह
सर्किट हाउस मे दिया गया गार्ड आॅफ आॅनर

बीकानेर, राज्यपाल कल्याण सिंह अपने तीन दिवसीय दौरे के लिए रविवार को बीकानेर पहंुचे।
बीकानेर के नाल हवाई अड्डा पहुंचने पर बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक डाॅ. गोपाल कृष्ण जोशी, संभागीय आयुक्त सुबीर कुमार, महानिरीक्षण पुलिस गिर्राज मीणा, जिला कलक्टर पूनम, पुलिस अधीक्षक डाॅ. अमनदीपसिंह कपूर ने गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया।
राज्यपाल सिंह नाल हवाई अड्डे से सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। इस अवसर पर महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की कुलपति डाॅ. चंद्रकला पाडिया, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. बी. आर छीपा तथा राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. ए. के गहलोत ने गुलदस्ता भेंटकर राज्यपाल का स्वागत किया।
राज्यपाल कल्याण सिंह 25 जनवरी को सायं 4:20 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 4:30 बजे राजस्थान पशु विज्ञान एवं पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय पहुंचंेगे। जहां प्रशासनिक भवन के सामने एटहोम कार्यक्रम में भाग लेंगे। सायं 5:30 बजे यहां से प्रस्थान कर 5:40 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। वे सायं 6:20 बजे सर्किट हाउस से रवाना होकर सायं 6:30 बजे सार्दुल क्लब मैदान पहुंचेंगे, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद रात्रि 8:40 बजे यहां से प्रस्थान कर 8:50 बजे सर्किट हाउस पहुंचंेगे तथा रात्रि विश्राम यहीं करंेगे।
सिंह 26 जनवरी को प्रातः 9:16 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 9:18 बजे वार मेमोरियल (कीर्ति स्तम्भ) पहुंचकर शहीदों को पुष्प अर्पित करेंगे। वे यहां से प्रातः 9:26 बजे प्रस्थान कर 9:30 बजे डाॅ करणीसिंह स्टेडियम पहुंचेंगे एवं राज्य स्तरीय गणतंत्रा दिवस समारोह में भाग लेंगे। सिंह यहां से प्रातः 11:20 बजे प्रस्थान कर 12:05 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचंेंगे तथा 12:15 बजे राजकीय विमान द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।