2415 view
Add Comment
कल्ला की रम्मत का बडा गावणा हुआ
बीकानेर , स्थानीय चौथाणी औझाओ के चैक में हनुमान जी के मन्दिर में 12 मार्च को होने वाली किकाणी व्यासो के चौक में जमनादास कल्ला स्वांग मैरी ख्याल चौमासा की रम्मत का बडा गावणा रम्मत के उस्ताद रामकिशन के नेतृत्व में रात्राी को हुआ। कला के सचिव एडवोकेट मदन गोपाल व्यास ने बताया कि रम्मत के युवा कवि झम्मू मस्तान द्वारा रचित ख्याल चौमासा का मंचन किया गया। प्रारंभ में श्री गणेश मॉं लटियाल की संयुक्त स्तुति करके बडा गावणा किया। गजराज पुरोहित ने नगाडा पर नृत्य पेश किया। उक्त गावणा में मंदिर प्रांगण पूरा भर गया तथा मौहलला के वरिष्ठ रम्मत के खिलाडियों व मौहल्लावासियों ने बडे गावणा का आनंद लिया।