सन्दीप का किया अभिनन्दन
होली के अवसर पर सन्दीप आचार्य ने बीकानेर वासियों को होली की शुभकामनाएं दी।
बीकानेर। होलाष्टक लगने के साथ ही जहां एक ओर मांगलिक कार्यों पर रोक लग गई है वहीं नगर के अनेक स्थानों पर फागोत्सव व खाने-पीने की गोठों का दौर अनेक जगह शुरू हो गया है। आपसी भाईचारा व सौहार्द बीकानेर में ही देखने को मिलता है जहां हर्षों के चौक में भैरू पूजन के साथ मौहल्लें को रंग बिरंगी रोशनियों से सजाया गया है व आठ दिन तक लगातार सहभोज का आयोजन शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आचार्यों के चौक व कीकाणी व्यासों के चौक में भी चार दिन तक लगातार सहभोज का आयोजन हो रहा है। बुधवार को मोहतो के चौक मे भांग प्रेमियों को 11 बजकर 56 मिनट पर विजया गटकाई गई। वहीं मोहता चौक में गुरूवार को राबडिय़ें का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीकानेर की होली का आनन्द लेने मुम्बई से इण्डियन आईडल सन्दीप आचार्य विशेषकर बीकानेर आए हुए है। इस पर मोहता चौक में जाटोजी जोशी परिवार द्वारा सन्दीप का अभिनन्दन किया गया और सभी मौहल्लेवासियों ने मिलकर सन्दीप के साथ राबडिय़ें व मलाई का लुत्फ उठाया व कार्यक्रम में फागोत्सव पर फाग गीत गाए गए। होली के अवसर पर सन्दीप आचार्य ने बीकानेर वासियों को होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर समाजसेवी शंकरलाल हर्ष ने सन्दीप आचार्य को माला पहनाकर बीकानेर की होली की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में एस.एन.आचार्य, सहित अनेक मौहल्लेवासी उपस्थित थे।