जमना दास कल्ला की रम्मत आज
लटियाल कला केन्द्र द्वारा कीकाणी व्यासों के चौक में जमना दास कल्ला की रम्मत 23 मार्च
लटियाल कला केन्द्र द्वारा कीकाणी व्यासों के चौक में जमना दास कल्ला की रम्मत 23 मार्च को उस्ताद फूना महाराज के सान्निध्य में आयोजित होगी। केन्द्र के सचिव एडवोकेट मदन गोपाल व्यास ने बताया कि 23 मार्च को रात 8 बजे सांस्कृतिक लोक गीतों का रंगारंग कार्यक्रम होगा। इसमें स्थानीय और बाहर से आने वाले कलाकार प्रतिभागिता निभाएंगे। रात्रि 12:10 बजे मां लटियाल का पर्दापण होगा। तरूण कल्ला मां लटियाल की भूमिका निभाएंगे। इसके लिए दिल्ली से सोनी टीवी के कार्यक्रम बुगी.बुगी की विजेता मिस निशा और सन्नी जैन, श्रीगंगानगर से चांदनी, बीकानेर से सुनील और कोलकाता से गोरधन जोशी को विशेष रूप से बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि 24 मार्च को प्रात: मिस निशा एंड पार्टी का राधा-कृष्ण की पुष्प होली का विशेष कार्यक्रम होगा। इसी प्रकार शिव तांडव नृत्य और ख्याल चौमासा का मंचन भी होगा। द्वारका प्रसाद पुरोहित, गणेश मामा, झम्मू मस्ताना सहित अन्य कवि अपनी कविताएं प्रस्तुत करेंगे।