3687 view
Add Comment
फगणियां फु टबाल मैच आज
शिवजी के गण, जलंधर, मेघनाद, कुम्भकर्ण, भस्मासुर, वक्रासुर आदि भी मैच को बिगाडऩे के लिए छिपकर करेंगे वार
बीकानेर। होली से पहले अवकाश की शाम मस्ती से भरपूर होगी। रविवार शाम चार बजे एक बार फि र पुष्करणा स्टेडियम में मौजमस्ती का समंदर हिलोरें लेगा। विश्वविख्यात फ ागणिया फु टबाल मैच में इस बार बॉलीवुड के साथ-साथ टीवी कलाकार भी मैदान में किक लगाते नजर आएंगे। बरसों से शहरवासियों का मनोरंजन करने आ रहे फिल्मी हस्तियों में इस बार कई नए नाम जुड़ गए है। इनमें मुधबाला की मधुबाला, ससुराल सिमर की रौली, बालिका वधु की आनंदी, तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अंजली, बबिताजी, पुनर्विवाह की आरती समेत कई नए टीवी कलाकार स्वांग भरकर मैदान में पहुंचेंगे। मैच की ब्राण्ड एम्बेसडर कैटरिना कैफ, प्रियंका चौपड़ा, करीना कपूर ने बीकानेर की एयर टिकट बुक करवा ली है। इनके अलावा मुन्ना भाई एमबीबीएस संजय दत्त, दबंग सलमान खान, डॉन शाहरूख खान, विकी डोनर खुराना, बोमन इरानी मस्ती के कुछ पल गुजारने यहां आएंगे। राजनेताओं में सबसे पहले कांग्रेस से खिन्न होकर मुलायम सिंह यादव ने सहमति प्रदान की हैै। हर साल की तरह प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह सालाना मस्ती बीकानेर में लेंगे। राहुल गांधी इस मैच के मुख्य आकर्षण होंगे। देवताओं में भगवान श्री कृष्ण, बजरंग बली हनुमान, राम लक्ष्मण, महादेव, प्रथम पुज्य श्रीगणेश, शिरडी के साईबाबा, विष्णु , भैरूनाथ बाबा रामदेव समेत अनेक देवों ने बीकानेर में प्रकट होने का निर्णय लिया है। इसी प्रकार माता सीता, दुर्गादेवी, राधिका, महालक्ष्मी, विवेक देवी सरस्वती, माता पार्वती भी दर्शन देंगी। असरों में राक्षस का आना तय है। इस बार शिवजी के गण, जलंधर, मेघनाद, कुम्भकर्ण, भस्मासुर, वक्रासुर आदि भी मैच को बिगाडऩे के लिए छिपकर वार करेंगे। आम आदमी के कैरेक्टर पोस्टमैन, डाक्टर, फटोग्राफ र, पत्रकार, बीपीएल कार्डधारी और हर चीज मांगने वाला मांगीलाल भी मैदान में मौजूद रहेंगे। बृजु भा व्यास स्मृति फ ागणिया फु टबाल क्लब के अध्यक्ष कन्हैया लाल रंगा तथा सचिव सीताराम कच्छावा ने शनिवार को तैयारियों का जायजा लिया। मैच के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक राकेश सक्सेना, कार्डियोलोजिस्ट डॅा. पिंटु नाहटा, एसबीबीजे के सहायक महाप्रबंधक आर के मोदी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर सिंह शेखावत, मेडिकल जूरिस्ट डा ओ पी सैनी और राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. बी डी कल्ला अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।