सुरक्षा और आपातकालीन निरीक्षक पदों पर करे आवेदन
एअर इंडिया
नई दिल्ली, एअर इंडिया द्वारा भारत के सुयोग्यताधारी भारतीय अभ्यर्थीयों से निर्धारित प्रारूप में सुरक्षा एवं आपातकालीन प्रक्रिया हेतु निरीक्षक के पाँच पदों पर तीन वर्ष तक अनुबन्ध के आधार पर आवेदन आमंत्रित किये गये है । इन पदों पर अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष निर्धारित है। इन पदों पर मासिक वेतन 75,000 रूपये निर्धारित है। इन पदों पर एयरक्राफ्ट का प्रकार ए 320/बी 787/बी 777/बी 744 निर्धारित है। चयनित अभ्यर्थीयों का कत्र्तव्य स्थान मुंबई, हैदराबाद और दिल्ली राज्य रहेगा। इन पदों पर चयन का आधार निजी साक्षात्कार होगा। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जनवरी 2016 निर्धारित है।
इन पदों पर विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए उपरोक्त प्रदर्शित चित्र पर क्लिक करे।
केन्द्र तथा राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों में नियमित रूप से निकलने वाली स्थाई तथा अस्थाई सरकारी नौकरीयों की त्वरित विश्वसनीय एवं नविनतम जानकारीयाँ प्रतिदिन प्राप्त करने के लिए भारत का सर्वाधिक लोकप्रिय आॅनलइन न्युज वेबपोर्टल खबरएक्सप्रेस.काॅम निरन्तर देखते व पढते रहे साथ ही सरकारी नौकरीयों की तलाश करने वाले अपने जानकारों मित्रों रिश्तेदारों तथा अपने समाज के लोगों आदि को इस पोर्टल के माध्यम से निरन्तर अपडेट रहने की सलाह देवे।
These vacancies are very useful for those candidate who have following qualification
Must hold SEP Instructor approval on the above type/ types and should have atleast 1 year post DGCA approval experience. Age limit 70 years as on 01.12.15.