Monday, 04 December 2023

KhabarExpress.com : Local To Global News
  14811 view   Add Comment

तकनिकी व गैर तकनिकी पदों पर तुरंत करे आवेदन

हिन्दुस्तान इन्सैक्टिसाइड्स लिमिटेड

तकनिकी व गैर तकनिकी पदों पर तुरंत करे आवेदन

 महाराष्ट्र, हिन्दुस्तान इन्सैक्टिसाइड्स लिमिटेड भारत सरकार का एक उपक्रम है जिसके जिसके कैमिकल व पेट्रोकैमिकल विभाग में विभिन्न तकनिकी व गैर तकनिकी पदों पर सुपात्र भारतीय नागरिकों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किये गये है। इन पदों के अंतर्गत वेलफेयर आॅफिसर, मैकेनिकल अभियंता, सुरक्षा पर्यवेक्षक, बाॅयलर कम फिटर ग्रेड।।।, चिकित्सा अधिकारी के एक एक पद सम्मिलित है तथा विश्लेषक प्रशिक्षु, इन्स्ट्रूमेंट मैकेनिक, तथा बाॅयलर आॅपरेटर के 2-2 पद सम्मिलित है। इन पदों पर शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धित विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है। विश्लेषक प्रशिक्षु के पद पर अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष, चिकित्सा अधिकारी के पद पर अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष तथा बाकी सभी पदों पर अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित है। इन सभी पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2016 निर्धारित है।


इन पदों पर विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए उपरोक्त प्रदर्शित चित्र पर क्लिक करे।


केन्द्र तथा राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों में नियमित रूप से निकलने वाली स्थाई तथा अस्थाई सरकारी नौकरीयों की त्वरित विश्वसनीय एवं नवितनम जानकारीयाँ प्रतिदिन प्राप्त करने के लिए भारत का सर्वाधिक लोकप्रिय आॅनलाइन न्युज वेबपोर्टल खबरएक्सप्रेस.काॅम निरन्तर देखते व पढ़ते रहे साथ ही सरकारी नौकरीयों की तलाश करने वाले अपने जानकारों मित्रों रिश्तेदारों तथा अपने समाज के लोगों आदि को इस पोर्टल के माध्यम से निरन्तर अपडेट रहने की सलाह देवे।
 

These vacancies are very usefull for those candidate who have following qualification 

Graduate with Degree/Diploma in Social Work/Science recognized by State Govt. 5 yrs. experience after obtaining diploma, in personnel / welfare work, out of which about 2 yrs should have been in a responsible capacity in Govt./Pvt. sector. Adequate knowledge of Marathi Language is desirable.

Degree in Mechanical Engineering with 3 years experience in maintenance of Plant and Machinery in a chemical plant out of which one year should have been in a Supervisory capacity. Or Diploma in Mechanical Engineering with 7 years experience in maintenance of Plant and Machinery in a chemical plant out of which one year should have been in a Supervisory capacity.

Degree in Chemical/ Mechanical Engineering with Diploma in Industrial Safety from a Govt. recognized institute with 1 year experience in operation/ maintenance/ safety in chemical factory with thorough knowledge of statutory requirement of Safety

B.Sc.(Chemistry) graduate, Preference will be given to candidates with 50% marks & above.

Matric or ITI Trade Certificate in the respective trades in both cases with one year experience.

M.B.B.S from recognized university with minimum of 3 years of experience in a Govt. Hospital or equivalent setup. Preference will be given to those who possess a certificate of Training in Industrial Health of Minimum of Three Months duration recognized by the State Govt.

Matric or ITI trade certificate DCS/PLC in Instrument Mechanic Trade in both cases with 5 years experience in the trade.

SSC with 1st Class certificate of competency as Boiler Attendant with a minimum 7 years experience of Boiler preferably oil fired.

 

 

 

 

Tag

Share this news

Post your comment