वरिष्ठ अध्यापक (विशेष शिक्षा) के सैकड़ों पदों पर आवेदन आमंत्रित
राजस्थान लोक सेवा आयोग
अजमेर, राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सुपात्र अभ्यर्थीयों से वरिष्ठ अध्यापक (विशेष शिक्षा) ग्रेड ।। के कुल 211 पदों पर आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है इन पदों के अंतर्गत गणित विषय के 36 पद, अंग्रेजी विषय के 35 पद, विज्ञान विषय के 34 पद, हिन्दी विषय के 35 पद, सामाजिक विज्ञान विषय के 37 पद, संस्कृत विषय के 31 पद, उर्दू विषय के 3 पद सम्मिलित है। इन पदांे पर वेतनमान 9300-34800 तथा ग्रेड पे 4200 रूपये निर्धारित है। इन पदों पर आयुसीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित है। इन पदों पर शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धित विषय में स्नातक होना निर्धारित है। इन पदों पर चयन का आधार लिखित परीक्षा रहेगा जिसके अंतर्गत दो चरणों में 500 नम्बर की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रथम चरण में 200 अंक एवं दूसरे चरण हेतु 300 अंकों की परीक्षा का निर्धारण किया गया है। इन पदों पर आॅनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 12 जनवरी 2016 से प्रारम्भ होगी तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2016 निर्धारित है। इन पदों पर आॅनलाइन आवेदन में संशोधन करवाने की अंतिम तिथि 21 मार्च 2016 निर्धारित है।
इन पदों पर विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के उपरोक्त प्रदर्शित चित्र पर क्लिक करे।
केन्द्र तथा राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों में नियमित रूप से निकलने वाली स्थाई तथा अस्थाई सरकारी नौकरीयों की त्वरित विश्वसनीय एवं नविनतम जानकारीयाँ प्रतिदिन प्राप्त करने के लिए भारत का सर्वाधिक लोकप्रिय आॅनलाइन न्युजवेबपोर्टल खबरएक्सप्रेस.काॅम निरन्तर देखते व पढते रहे साथ ही सरकारी नौकरीयों की तलाश करने वाले अपने जानकारों मित्रों पारिवारिक सदस्यों रिश्तेदारों तथा समाज के लोगो को भी इस पोर्टल के माध्यम से निरंतर अपडेट रहने की सलाह देवे।
These vacancies are very useful for those candidate who have following qualification :
Graduate or equivalent examination with concerned subject as Optional Subject, and Degree in Education (Special Education) OR Degree in Education (General) with 2 years Diploma in Special Education recognised by the Rehabilitation Council of India.
Graduate or equivalent examination with at least two subjects as Optional Subjects out of the following subjects : Physics, chemistry, Zoology, Botany, Micro Biology, Bio Technology and Bio Chemistry and Degree in Education (Special Education) OR Degree in Education (General) with 2 years Diploma in Special Education recognised by the Rehabilitation Council of India.