8100 view
Add Comment
विरह व रोमांटिक गीतों का एलबम 'दिल की तड़पТ लॉन्च
एलबम को लॉन्च किया गायिका रेखा राव, ममता शर्मा, निक्की, संगीतकार द्रोण व मॉडल राज ने

एलबम के बारें में ममता शर्मा में कहा कि, ''मुझे बहुत ही अच्छा लगा इस एलबम में गाकर, क्योंकि मेरे साथ इस एलबम में इतने बड़े-बड़े गायक व गायिकाये हैं. सानू दा, कुनाल जी, साधना जी सभी एक से बड़कर एक हैं. ''उनके गाने के बारे में पूछने पर? उन्होंने कहा कि, ''वैसे तो सभी को अपना गाना अच्छा लगता है मुझे भी अच्छा लगा. मुझे इस बात कि ख़ुशी है कि संगीतकार द्रोण ने मुझे ऐसा गीत गाने का मौका दिया, नही तो मुझे अभी तक आयटम गीत ही गाने का ऑफर मिल रहे हैं.''
''दिल की तड़प'' के म्यूजिक वीडियो में अभिनय करने वाले मॉडल राज ने कहा कि, ''मुझे बहुत ही मजा आया विडियो में काम करके. जैसा एलबम का नाम है ''दिल की तड़प'' वैसे ही गीत हैं इसमें.''
गायिका रेखा राव ने कहा कि,'' अच्छे गीत हैं इसमें, वेलेंटाइन डे आ रहा है और सभी गीत इसमें ऐसे हैं जो इस अवसर पर गाये जा सकने वाले हैं तो इसके गीतो को सुने व सराहें.
संगीतकार द्रोण ने कहा कि,''यह मेरी पहली एलबम है, सभी अच्छे गायक-गायिकाओ ने मेरे इस एलबम के गीतों को गाया है मैंने किसी तरह का कोई भी समझोता नही किया इसके लिए, चाहे मुझे कितना भी वक्त लगा इसे बनाने में. सभी मूड के गीत है इसमें. श्रोताओ को पसंद आयेगे.''
श्री ग्रुप के बैनर में निर्मित एलबम ''दिल की तड़प'' के निर्माता हैं, श्री निवास यादव और राज. इस एलबम में कुल ८ गीत हैं जिसमें से ७ मूल रूप में हैं व एक रीमिक्स. गीतों को लिखा है अनूप सिंह व सीटू जयपुरी ने, जबकि गीतों में संगीत दिया है संगीतकार द्रोण ने.