12342 view
Add Comment
राजा हसन ने तोडा गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड
गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में राजा का नाम दर्ज

राजा हसन ने मुम्बई से फोन पर बताया कि ये रिकॉर्ड मेरा नहीं अपितु बीकानेर के लोगों का है। बीकानेर से मिले आशीर्वाद और प्यार की वजह से ही मुझे लगातार सफलताएँ मिल रही है, मेरी ख्वाहिश है कि बीकानेर में ऑस्कर अवार्ड लेकर आऊँ। मैं मेरी जन्मभूमि बीकानेर को सलाम करता हूँ और सभी लोगों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूँ।
राजा के पिता रफीक सागर ने कहा कि बीकानेर की पावन धरती को अपनी माँ कहने वाले राजा की हमेशा से यही तमन्ना रही है कि वो अपनी कलाकारी से बीकानेर का परचम पूरी दुनिया में लहराए। राजा के इस रिकॉर्ड पर राजा हसन फैन्स क्लब के पदाधिकारी कुदरत अली चौहान एवं भूरसिंह जोशी ने खुशी व्यक्त करते हुए मिठाईयाँ बांटी तथा कहा कि यह बीकानेर के लिए अत्यन्त गौरवमय उपलब्धि हैं और इसके लिए राजा हसन के आगामी बीकानेर आगमन पर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
राजा हसन के वेब मैनेजर विजय व्यास ने बताया कि वर्ष 2007 में जी टीवी के रियलिटी शो ’सारेगामापा’ के प्रथम रनरअप रहकर अपनी पहचान बनाने वाले राजा हसन अब तक ’’अपकमिंग सिंगर ऑफ द ईयर’’, ’’उस्तादों के उस्ताद’’, ’’एक से बढकर एक’’ तथा ’’आईपीएल रॉकस्टार’’ शो के विजेता बन चुकें हैं। इसके अलावा टेलीविजन शो ’’म्यूजिक का महा-मुकाबला’’ एवं सारेगामापा मेघा चैलेन्ज, 2009 में अपनी दमदार गायकी प्रस्तुत कर चुकें हं। वर्तमान में राजा हसन सोनी टीवी पर चल रहे ’’कॉमेडी सर्कस के तानसेन’’ कार्यक्रम में व्यस्त है। राजा अब तक बॉलीवुड की लगभग 25 फिल्मों के लिए प्लेबैक सिंगिंग कर चुकें हैं तथा आने वाली लगभग 20 फिल्मों तथा 2 एलबम की रिकॉर्डिंग कर चुकें हैं एवं संगीतकार ए. आर. रहमान के साथ साथ कई नामी संगीतकारों के साथ लाईव शो कर चुकें हैं। व्यास ने बताया कि जो लोग राजा के इस रिकॉर्ड का प्रसारण नहीं देख पाए वे राजा की ऑफिशियल साईट www.kinghasan.com पर इसका विडियो देख सकतें हैं।