सरोश सामी की तिशनगी
गायक सरोश सामी का नया एलबम ''तिशनगी'' जल्दी ह रिलीज़
गायक सरोश सामी का नया एलबम ''तिशनगी'' जल्दी ही रिलीज़ होने वाला है. ट्विन सौल इंटरटेनमेंट द्वारा रिलीज़ होने वाले इस एलबम के बारे में पिछले दिनों मुंबई में हुए एक समारोह में सरोश सामी ने बताया कि, '' जनवरी में रिलीज़ होने वाले मेरे इस एलबम ''तिशनगी'' का मतलब है ''प्यार की प्यास'', मेरे इस एलबम में सभी भावपूर्ण गाने हैं जोश्रोताओ के अपने दिल और आत्मा को छूयेगें क्योंकि मैंने भी इन गीतों को अपनी आत्मा में डूब कर गाया है."
इस समारोह में सरोश के कुछ दोस्त भी शामिल थे जैसे-शशि सुमन, स्वरूप खान और नौशाद अली कावा जो कि इंडियन आइडल-5 के प्रतियोगी रह चुके हैं. इसके अलावा चारू सेमवाल जो कि इंडियन आइडल-3 के फाइनल में भी पहुंची थी, के साथ-साथ फौजिय खान (शिक्षा और आवास मंत्री) भी उपस्थित थी.
''तिशनगी'' से पहले सरोश का पहला एलबम जो आया था वो था "हे या''. इसे भी श्रोताओ ने बहुत पसंद किया था यह हिट एलबम था और लगभग सभी लोकप्रिय संगीत चैनल पर इसके गीत प्रसारित हुए थे. अब सरोश का नया एलबम ''तिशनगी'' भी श्रोताओं के दिल में उतरने के लिए तैयार है.