5109 view
Add Comment
जन्माष्टमी पर बेस्ट राधा कृष्ण होंगें पुरस्कृत
रोटरी क्बल बीकानेर मरूधरा का आयोजन
बीकानेर, रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा विन्सम इन्टरनेशनल के सहयोग से शनिवार 5 सितम्बर को जन्माष्टमी के अवसर पर सर्वश्रेष्ठ राधा कृष्ण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष डाॅ अम्बुज गुप्ता ने बताया कि पिछले तीन वर्षो से लगातार आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता मे नवजात शिशुओं से लेकर आठ वर्ष तक बालक बालिकाऐं भाग ले सकते है। भगवान कृश्ण और राधा के रूप मे सजे धजे रूप मे तीन आयु वर्गो 0-2, 2-5 तथा 5 से आठ वर्ष तक के प्रथम तीन तीन स्थानों के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।
विन्सम स्कूल के प्रमुख सुरेन्द्र धारणीया ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं का चुनाव तीन जजों द्वारा ड्रेस, मेकअप, भाव-भंगिमाऐं के मानकों पर जांचा-परखा जायेगा तथा सभी प्रतिभागियों को उपहार तथा लक्की ड्रा के माध्यम 50 पुरस्कार से भी प्रदान किये जायेगें।
कार्यक्रम संयोजक डाॅ विनय गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए आॅन स्पाॅट भी रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।
कार्यक्रम आयोजन के लिए क्लब सचिव आनन्द आचार्य, मनोज गुप्ता, मनमोहन सिहं, पुनीत हर्ष, रूपिन कल्याणी, राजेश बावेजा, गोविन्द कल्याणी, मनीष कालरा, डाॅ अभिषक गर्ग, शरद कालरा, डाॅ सन्दीप खरे, राजीव माथुर तैयारियों के लिए जुटे हुए है।
