रोटरी व बार एसोसियेशन द्वारा भामाशाह व आधार कार्ड शिविर 12 को
केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न आर्थिक राहतें इन कार्ड के माध्यम से ही दी जा रही है
बीकानेर, रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा तथा बार एसोसियेशन बीकानेर की ओर से एक दिवसीय भामाशाह व आधार कार्ड शिविर का आयोजन किया जायेगा
शिविर संयोजक रोटेरियन एडवोकेट पुनित हर्ष ने बताया कि नई कोर्ट परिसर मे बुधवार 12 अगस्त को सुबह दस बजे से सायं 5 बजे तक एक दिवसीय आमजन को भामाशाह व आधार कार्ड बनवाने हेतु विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है।
शिविर का उद्घाटन क्लब बार एसोसियेशन के अध्यक्ष एडवोकेट किशन सांखला व रोटरी मरूधरा के अध्यक्ष डाॅ अम्बुज गुप्ता करेंगें तथा जिला न्यायधीश अनिल गुप्ता मुख्यअतिथि होंगें।
क्लब सचिव आनन्द आचार्य ने बताया केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न आर्थिक राहतें इन कार्ड के माध्यम से ही दी जा रही है, अतः आज के समय मे जरूरी होते जा रहे इन दस्तावेजों को समय पर बनाने हेतु ही इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर मे कार्ड बनवाने वालों के लिए पेन कार्ड, वोटर कार्ड, लाइसेंस, बैंक पास बुक अथवा अन्य तरह के वैद्यानिक आईडी व पासपोर्ट फोटो साथ लाने की आवश्कता होगी तथा भामाशाह कार्ड परिवार की मुखिया महिला के नाम से ही बनेगा जिनका खुद का व्यक्तिगत बैंक खाता हो।
शिविर की सफलता के लिए बार एसोसियेशन उपाध्यक्ष एडवोकेट अवनिश हर्ष, एडवोकेट कुन्दन व्यास तथा रोटेरियन अनिल अग्रवाल, मनोज गुप्ता, मनीष कालरा, रूपिन कल्याणी, डाॅ विनय गर्ग, पवन पारीक, शरद कालरा ने कोर्ट परिसर मे आमजन को पेम्फलेट वितरण व सोशियल मीडिया के माध्यम से आमजन को शिविर का लाभ उठाने के लिए जागरूक कर रहे है।