4722 view
Add Comment
रोटरी क्लब मरूधरा ने करवाया शौचालय का निर्माण
बीकानेर, रोटरी क्लब मरूधरा ने बंगाली मंदिर स्थित सरकारी विद्यालय मे छात्र और छात्राओं के लिए अलग अलग दो शौचालयों का निर्माण करवाया है।
रोटरी डिस्ट्रीक्ट 3053 के सहप्रांतपाल रोटेरियन राजेश चूरा तथा पूर्व प्रांतपाल अरूण प्रकाश गुप्ता ने नवनिर्मित इन शौचालयों का लोकार्पण करते हुए स्वच्छ भारत की परिकल्पना को कदम कदम दर साकार होने की उम्मीद जताई।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष डाॅ विनय गर्ग ने बताया कि इन शौचालयों के निर्माण बेहतरीन निर्माण सामग्री काम मे ली गई तथा सुन्दरता व हाइजिनिक रखने के लिए सैनेटरी टाइल्स का उपयोग किया गया है।
लोकार्पण के अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष रोटे मनोज गुप्ता, रोटे आनन्द आचार्य, रोटे राजन गाडोदिया, रोटे अमीत व्यास, रोटे मनमोहन सिंह के साथ शाला के प्राचार्य सहित अन्य शिक्षाकर्मी उपस्थित थे।