Sunday, 10 December 2023

KhabarExpress.com : Local To Global News
  10926 view   Add Comment

ईनामी शतरंज प्रतियोगिता में दिमाग की कसरत जारी

दो लाख रूपये ईनाम की दस ओपन शतरंज प्रतियोगिता म बच्चों से बूढो तक शह और मात के जरिये बढत बनाने में लगें

बीकानेर, भारतीय शतरंज एसोसियेशन के बैनर तले स्थानीय पुस्करणा भवन म आयोजित उतर-पश्चिम क्षेत्र शतरंज प्रतियोगिता म शातिरो की दिमागी कसरत जारी है।  दो लाख रूपये ईनाम की दस ओपन शतरंज प्रतियोगिता म बच्चों से बूढो तक शह और मात के जरिये बढत बनाने में लगें हुए है। भरतीय शतरंज एसोसियेशन के अध्यक्ष एडवोकेट शंकर लाल हर्ष के अनुसार नवोदित खिलाडियों को अधिकाधिक प्रोत्साहित करने के उद्देश्य को लेकर जोन अनुसार आयोजित शतरंज प्रतियोगिता  में उतर-पश्चिम क्ष्ेत्र की इस प्रतियोगिता में कुल 140 खिलाडी भाग ले रहे है। सीआईए के अध्यक्ष एडवोकेट एसएल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के खिलाडी भाग ले रहे है। ईमानी राशि की प्रतियोगिताओं के आयोजित को शतरंज के विकास के लिए श्रेष्ठ बताते हुए उन्होने कहा कि ये प्रतियोगिता क्षेत्र के अनुसार हो रही इस प्रतियोगिताओं से प्रतिभा में निखर कर आएगा व स्किल का भी विकास होगा। एसोसियेशन द्वारा स्टेट टूर्नामेंट के अर्न्तगत शीघ्र ही राजस्थान स्टेट ओपन शतरंज प्रतियागिता आयोजित की जाएगी। जिसमे एक लाख रूपये ईनाम राशि के रूप में खिलाडियों को दिए जाएगें। 

Tag

Share this news

Post your comment