Sunday, 10 December 2023

KhabarExpress.com : Local To Global News
  5997 view   Add Comment

ईनामी ओपन शतरंज प्रतियोगिता का शुभारम्भ

बीकानेर, पांच लाख की ईनामी ओपन शतरंज प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज विश्नोई धर्मशाला में हुआ । इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी.सी मोदी आयकर आयुक्त व विश्ष्टि अतिथि बीकानेर एस.पी हबीब खां गैराण कार्यक्रम की अध्यक्षता ओलपिक संघ के अध्यक्ष शंकर लाल हर्ष ने कि  प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ने चैस बोर्ड पर चाल चलकर कि राजस्थान चैस संघ एसोसिएशन के मानद सचिव एस.एल.हर्ष ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्य के बाहर से भी खिलाडीयों ने भाग लिए है जिसमे दिल्ली,बिहार, उत्तरप्रदेश,पंजाब, हरियाण,बंगल, छत्तीसगढ, गुजरात,आदी स्थानो से 300 खिलाडी  शामिल है उन्होने बताया कि प्रतियोगिता में कुल दस राउड होगे और यह प्रतियोगिता सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगी। प्रतियोगिता का समापन 30 अप्रेल को होगा। इस प्रतियोगिता में सभी वर्ग के खिलाडी भाग ले रहे है।

Tag

Share this news

Post your comment