273 view
Add Comment
जिला रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता 22 को
जिला रोलर स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा रविवार को जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
बीकानेर, जिला रोलर स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा रविवार को जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कमल कल्ला ने बताया कि यह प्रतियोगिता रोड रेस व रिंग रेस के दो इंवेंट में आयोजित होगी। रोड रेस प्रतियोगिता पब्लिक पार्क के शहीद स्मारक से तुलसी सर्किल तक और रिंग रेस प्रतियोगिता करणी नगर स्थित टेबल टेनिस हॉल में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में जिले के करीब सौ खिलाडी हिस्सा लेंगे। कमल कल्ला ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन अध्यात्मिक गुरू जुगल किशोर ओझा ’पुजारी बाबा‘ बाईस जुलाई को पब्लिक पार्क मे सुबह आठ बजे हरी झण्डी दिखाकर करेंगे और प्रतियोगिता के समापन अवसर पर शाम को पॉच बजे नगर विकास न्यास के अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद उपस्थित रहेंगे। समापन अवसर पर राजस्थान के अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी जो हाल ही में भूटान फेस्टिवल मे स्वर्ण पदक हासिल कर लौटे हैं, शाहबाज सिद्दकी, का सम्मान भी किया जाएगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल कल्ला ने बताया कि जिला रोलर स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा अगले माह रैफरी कैम्प का भी आयोजन किया जाएगा।