3258 view
Add Comment
जिप्सम एसोसिएशन का धरना जारी
पर्याप्त मात्रा में उच्च क्वालिटी का जिप्सम उपलब्ध नहीं करवाये
बीकानेर । जिप्सम पर आधारित पीओपी इकाईयों को पर्याप्त मात्रा में जिप्सम देने की मांग को लेकर ऑल राजस्थान जिप्सम प्लास्टर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन का कर्मचारी मैदान पर दिया जा रहा धरना सातवें दिन जारी रहा। एसोसिएशन अध्यक्ष गोपीकिशन गहलोत के साथ बड़ी संख्या में मौजूद जिप्सम इकाईयों के संचालकों ने आरएसएमएम के विरोध में नारेबाजी की और पर्याप्त मात्रा में उच्च क्वालिटी का जिप्सम उपलब्ध नहीं करवाये जाने तक धरना जारी रखने की बात कही। एसोसिएशन के समर्थन में मंगलवार को खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ धरना स्थल पहुंचे । धरने पर राजीव मित्तल,हरिराम पंवार, ईश्वर चौधरी, हरदीनराम चौधरी, मनीष खत्री व रामकुमार आदि मौजूद रहे।