3702 view
Add Comment
अरबन बैंक कर्मचारियों का अनशन जारी
अनशनकर्ताओं के स्थल पर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधी पहुंच कर अपना समर्थन जता रहे हैं
बीकानेर । वेतन एवं समायोजन की मांग को लेकर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन से जुड़े कर्मचारियों का कलक्टरी के सामने 787 वें दिन धरना व 16 वें दिन अनशन जारी रहा। अनशन पर बैठे जयशंकर आचार्य का छठे दिन में व ईश्वरमल नाई का चौथे दिन में अनशन जारी रहा । अनशनकर्ताओं ने कहा कि अब जो चाहे परिणाम हो नियुक्ति की प्रक्रिया जब तक शुरू नहीं होगी हम अनशन जारी रखेंगे। उधर धरने का नेतृत्व कर रहे कॉ अशोक शर्मा को एडीएम शहर दुर्गेश कुमार बिस्सा ने वार्ता के लिये बुलाया और सरकार तक उनकी मांगें रखने की बात कही। लेकिन अनशनकारी अपनी मांगों को लेकर अडिग रहने के कारण वार्ता सफल नहीं हो पाई। अनशनकर्ताओं के स्थल पर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधी पहुंच कर अपना समर्थन जता रहे हैं।