Sunday, 10 December 2023

KhabarExpress.com : Local To Global News
  0 view   Add Comment

बच्चों के सवालों का जवाब दें अभिभावक : डॉ. कच्छावा

रमेश इंग्लिश स्कूल में अभिभावक चिकिसक गोष्ठी का आयोजन

बच्चों के सवालों का जवाब दें अभिभावक : डॉ. कच्छावा


जुलाई 22, बीकानेर। अंत्योदय्योदय नगर स्थित रमेश इंग्लिश स्कूल में शुक्रवार को पेरेंट्स-डॉक्टर्स मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान मनोचिकित्सक डॉ. कन्हैयालाल कच्छावा ने कहा कि अभिभावक आमतौर पर अपने बच्चों के सवालों से परेशान हो जाते हैं और उनके जवाब नहीं देते। जबकि बच्चे को उसके हर सवाल का जवाब देना चाहिए। बच्चों की हर जिज्ञासा को शांत करने के लिए अभिभावक स्वयं को कूल रखें और बच्चों को समझने का प्रयास करें। स्कूल ऑडिटोरियम में डॉ. कच्छावा ने कहा कि हम आमतौर पर बच्चों को समझने के बजाय उन्हें अपने हिसाब से चलाने का प्रयास करते हैं। इस दौरान अभिभावकों ने भी बच्चों से जुड़ी समस्याओं के सवाल किए। जिसके जवाब दिए गए। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राहुल हर्ष ने बच्चों में नियमित हेबिट्स को लेकर जानकारी दी। साथ ही अभिभावकों से कहा कि वो अपने बच्चों का ख्याल रखने के साथ ही गार्जन का भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि जैसा हम बच्चों को दे रहे हैं, वैसा ही बच्चे आपको भी देंगे। स्कूल निदेशक अमिताभ हर्ष ने अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई के साथ व्यवहार पर ध्यान रखने की अपील की। स्कूल प्राचार्य सेणुका हर्ष ने कहा कि हमारी पीढ़ी ही हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाएगी, ऐसे में उन्हें अच्छे संस्कार देने का जिम्मा स्कूल और परिजन दोनों पर है।

Tag

Share this news

Post your comment