जन जागरण पैम्लेट का विमोचन

जिला कलक्टर श्रेया गुहा ने एक बैठक में मुक्ति संस्था द्वारा प्रकाशित जन जागरण के तहत पहले पैम्लेट का विमोचन किया। इस अवसर पर मुक्ति संस्था के अध्यक्ष हीरा लाल हर्ष और सचिव राजेन्द्र जोशी ने बताया कि संस्था ने 10 हजार पैम्पलेट छपवाये है,जिनका वितरण आमजन में किया जायेगा। जिला कलक्टर ने कहा कि पॉलिथीन का उपयोग मानव स्वास्थ्य और पशु-पक्षियों की जान बचाने के लिए जरूरी है। जिला कलक्टर श्रेया गुहा ने कहा है कि  प्रशासन शहरों के संग अभियान में जनता की संस्याओं का संवेदनशीलता के समाधान के साथ ही शहरों को पॉलिथीन मुक्त किया
News: Shreya Guha, Bikaner

Read more...

Post a Comment

Previous Post Next Post