केन्द्र व राज्य में बीकानेर के प्रतिनिधित्व नीति निर्धारकों को सौंपें शिक्षा व केन्द्रीय वित्त बजट पर बीकानेर के कर्णधारों के विचार
बीकानेर, 28 जुलाई। एडीटर एसोसिएशन आॅफ न्यूज पोर्टल्स बीकानेर के प्रतिनिधि मंडल ने आज होटल वृंदावन रिजेन्सी मे आयोजित केन्द्रीय बजट चर्चा से पूर्व एसोसिएशन के द्वारा 13 जुलाई 2024 आयोजित एजुकेशनल काॅन्केल्व का वैचारिकी संकलन परिशिष्ट तथा 25 जुलाई को आयोजित बजट चर्चा मे बीकानेर के कर्णधार वक्ताओं द्वारा बजट पर पेश किये विचारों का संकलन परिशिष्ट बीकानेर सांसद तथा केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केन्द्रीय मंत्री अन्नपुर्णा देवी यादव, राजस्थान केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी को सौंपे गये।
इस अवसर पर संगठन केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि बीकानेर से जुड़ी हर आवश्यकता को ध्यान मे रखा जा रहा है और एडिटर एसोसिएशन का जन भावना के संकलन का प्रयास उपयोगि साबित होगा। नीति निर्धारकों को सौंपे इस परिपत्रों के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष आनन्द आचार्य, सचिव विनय थानवी, राजेश रतन व्यास, राजीव जोशी, राम रतन मोदी, विक्रम पुरोहित, प्रकाश सामसुखा, सरजीत सिंह, प्रदीप मोदी, उमेश पुरोहित उमेश मोदी, समीस्ता बिश्नोई, सुमित बिश्नोई मौजूद रही।