अपेक्स हाॅस्पीटल में सर्विक्स व स्तन कैंसर पर हुई स्वास्थ्य चर्चा

बीकानेर, 25 मई। सविक्स कैंसर व स्तन कैंसर पर अपेक्स हाॅस्पीटल में एक स्वास्थ्य चर्चा का आयोजन किया गया।

स्वास्थ्य चर्चा मे महिलाओं के के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अपनी भागीदारी निभाई। उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए दंत चिकित्सक डाॅ गुरजीत ने अपना विशेष व्याख्यान दिया।

Dr Gujjeet Kaur during health discussion


डाॅ गुरजीत कौर ने बताया कि आज के खान पान और भागदौड़ भरी जिन्दगी मे बहुत बीमारियों ने हमे घेर लिया है जिसमे कैंसर भी प्रमुख है। लेकिन चिकित्सा विज्ञाान के नित नये अनुसंधान के बाद आज सर्विक्स कैंसर तथा स्तन कैंसर को जड़ से मिटा सकते है जिसके लिये भारत में निर्मित एचपीवी टीका हमारी मदद करता है। यह टीका बालिकाओं, महिलाओं के साथ पुरूषों को भी लगाना चाहिए।

स्वास्थ्य चर्चा मे बताया गया कैंसर होने से पूर्व या होने की अंदेशा होने पर किस तरह से सेल्फ असेसमेंट किया जाये ताकि समय इसका चेक अप करवाया जा सके।

डाॅ कौर ने बताया कि हम प्रतिमहा होने वाली स्वास्थ्य चर्चा मे अलग अलग क्षेत्र की महिलाओं, संगठनों से विभिन्न तरह के स्वास्थ्य सम्बन्धी विषयों पर विशेषक चिकित्सकों के माध्यम से जागरूकता का कार्य करते है।

Women during health discussion in Apex hospital


अपेक्स अस्पताल में आयोजित इस स्वास्थ्य चर्चा में नारी शक्ति वूमेन एम्पावरमेंट संस्थान, सेल्फ एम्पालाॅयड एसोसियेशन, डाॅ गुरजीत कौर की मेडिकल टीम के साथ जन सेवा से जुड़ी महिलाओं ने इस स्वास्थ्य चर्चा मे भाग लिया।

स्वास्थ्य चर्चा के दौरान समाजसेविका मधु खत्री, सीरम इंस्टीट्यूट से बीकानेर  प्रतिनिधि पंकज लखारा व अपेक्स हाॅस्पीटल से जुड़े सलीम मोहम्मद ने शिरकत की।

क्या होता है सर्विकल कैंसर

पाँच प्रकार के कैंसर होते है जो महिलाओं के प्रजनन अंगों जैसे सर्विकल, ओवेरियन, युटेरियन, वेजाइनल और वल्वल को नुकसान पहुंचाते है। जब कैंसर सर्विक्स में होता है, तो इसे सर्विकल कैंसर कहा जाता है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post