125 नई ट्रेनों की सौगात

रेल मंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को पेश रेल बजट में अन्य मुद्दों के साथ महिला यात्रियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखने की बात कही और साथ ही महिला स्पेशल ट्रेनों की भी घोषणा की है।उन्होंने महिला स्पेशल सहित 125 नई ट्रेनों की घोषणा की। नई घोषित ट्रेनों की सौगात में 16 भारत तीर्थ, दस दूरंतो, तीन अनारक्षित कर्मभूमि, जवानों के लिए एक जन्मभूमि गाड़ी, भारत और बांग्लादेश के बीच एक संस्कृति एक्सप्रेस ट्रेन, छह मातृभूमि महिला स्पेशल के अलावा 52 नई एक्सप्रेस ट्रेनें, 28 पैसेंजर गाड़ियां, नौ मेमू, आठ डेमू शामिल हैं।

मातृभूमि गाड़ियां:-

Read more...


News: Railway Budget News, Mamata Banerjee News, National News


Post a Comment

Previous Post Next Post