घरेलू शेयर बाजारों ने आज गिरावट पर खुलने के बावजूद बढ़त बरकरार रखी है और प्रमुख सूचकांकों में जबरदस्त उछाल दर्ज की जा रही है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार बंद के मुकाबले फिलहाल 126 अंकों की बढ़त के साथ 17,680 के स्तर पर और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 29 अंकों की तेजी दर्शाते हुए 5,281 के स्तर पर जा पहुंचा है। आज बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स में 43 अंक और निफ्टी में 17 अंकों की भारी गिरावट दर्ज की गई थी।