मशहूर भारतीय टेनिस खिलाडी सानिया मिर्जा के लिए वर्ष 2010 की शुरूआत बेहद खराब रही है, फिर चाहे उनकी निजी जिंदगी हो या कॅरियर। साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर होने वाली सानिया मिर्जा की सगाई भी टूटने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक सानिया मिर्जा की सगाई टूट गई है। सानिया के पिता इमरान ने हैदराबाद के व्यवसायी मोहम्मद सोहराब मिर्जा से सानिया की सगाई तोड दी है। सोहराब फिलहाल इंग्लैण्ड में पढाई कर रहे हैं। सानिया-सोहराब की सगाई पिछले साल जुलाई में हुई थी।
News: Engagement, Sania, National