प्रेम और उल्लास से खेला डोलची खेल
बीकानेर प्रेम और उल्लास के साथ आज हर्ष और व्यास जाति के बीच पानी का खेल खेला गया। दोनो जातियों के युवा,बुर्जग, बच्चों सभी ने एक दूसरे पर चमडे की बनी डोलची से पीठ पर पानी की मार करते है। दोनो जातियों के लोग इस खेल को बहुत अच्छे ढग से खेलते है। बताया जाता है कि आज से 365 वर्ष पहले आचार्या जाति के कार्या को सम्पन्न कराने के लेकर हर्ष और व्यास जाति के बीच विवाद हुआ। उसे विवाद को खत्म करने के डोलची का खेल शुरू किया गया। बताया जाता है कि उस...
News: Dolchi Sports News, Harsh News, Vyas News, Holly News, Bikaner News