रहमान ने संगीत का समां बांधा

ऑस्कर पुरस्कार विजेता मशहूर संगीतकार ए.आर.रहमान ने शनिवार रात एक संगीत कार्यक्रम में अपनी जादुई आवाज और संगीत से हजारों लोगों का मनोरंजन किया।  सिडनी में शनिवार रात रहमान की धुनों में खोने के लिए लगभग 40 हजार लोग इकट्ठा हुए। कार्यक्रम में लगभग 40 संगीतकारों ने हिस्सा लिया। इन सभी ने रहमान के साथ संगीत के जादू से दर्शकों को लगभग ढाई घंटे तक बांधे रखा। सर्द भरी रात में जब रहमान ने ख्वाजा मेरे ख्वाजा.. गाया तो लोग उनकी जादुई आवाज में खो गए। कार्यक्रम का आयोजन सिडनी के उपनगरीय इलाके पारामाटा में किया

Read more...

Post a Comment

Previous Post Next Post