सचिन तेंदुलकर के एतिहासिक दोहरे शतक के दम पर भारत ने श्रृंखला के दूसरे वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 402 रन का लक्ष्य दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 3 विकेट खोकर 401 रन बनाए। इसके पहले सचिन की धुआंधार बैटिंग के सामने द. अफ्रीकी गेंदबाज असहाय नजर आए। 25 चौकों,2 छक्कों के साथ सचिन ने मात्र 147 गेंदों पर दोहरा शतक जड़ा। सचिन ने पांचवी 150 के आंकड़े को पार किया। भारत की पारी में किस कदर तेज बल्लेबाजी हुई इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि धोनी ने...
News: Sachin Tendulkar News, National News