खाताधारकों को भुगतान करना प्राथमिकता पुरोहित

बीकानेर- बीकानेर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष शिवशंकर पुरोहित ने कहा कि खाताधारकों का भुगतान करना उनकी पहली प्राथमिकता रही है, जिसके तहत उन्होंने बैंक बंद होने से पूर्व लगभग 6 करोड 27 लाख 6॰ हजार 415 रुपए का भुगतान किया जा चुका है।  पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुरोहित ने बताया कि बैंक में कोई भी गबन व किसी भी राशि का दुरुपयोग नहीं हुआ है। इस बात की पुष्टि उच्च न्यायालय 1.12.॰8 को अपने फैसले में की है। इस बाबत पूर्व अध्यक्ष द्वारा 3 करोड 5॰ हजार रुपए का भुगतान करने के लिये

Read more...

Post a Comment

Previous Post Next Post