बीकानेर नगर निगम की प्रथम स्मारिका ’नगर एक नजारे अनेक‘ के ऑनलाइन संस्करण का लोकार्पण न्यूज पोर्टल खबरएक्सप्रेस डॉट कॉम पर आज राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक वीरेन्द्र बेनीवाल ने किया। अब यह स्मारिका पूरे विश्व में कहीं पर भी इस बेबसाइट पर कभी भी पढ व देख सकता है। इस स्मारिका में बीकानेर नगर से जुडे विभिन्न आयामों को पाठकों के लिए प्रस्तुत किया गया है। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि वर्तमान युग इंटरनेट का युग है और इस समय...
News: City a sight News, Virendra Beniwal News, Bikaner News