दीपेन्द्र सिंह शेखावत कल बीकानेर पहुंचेंगे

राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत शनिवार को राजकीय कार से सुबह ११ बजे बीकानेर पहुंचेंगे।  शेखावत राजकीय कार से ११ बजे ही गांव भादरिया (जैसलमेर) के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। वे वापिस सायं सात बजे आर.डी.९३१ स्थित आईजीएनपी रेस्ट हाउस में रात्री  विश्राम करेंगे।   विधान सभा अध्यक्ष   २८ फरवरी रविवार को आर.डी.९३१ आई.जी.एन.पी.रेस्ट हाउस  बज्जू से  अपरान्ह तीन बजे  प्रस्थान करेंगे और अपरान्ह साढे तीन बजे आर.डी.८६० पहुंचेंगे तथा रात्रिा विश्राम बज्जू के आईजीएनपी रेस्ट में रात्रिा विश्राम करेंगे।  वे १ मार्च को आर.डी.आईजीएनपी रेस्ट हाउस बज्जू से ११ बजे प्रस्थान करेंगे और आरडी ८४५   (अन्ना...

Read more...


News: Deependra Singh Shekhawat News, Bikaner News


Post a Comment

Previous Post Next Post